BlogSpot: Google Blogger Ki History

हम सभी जानते हैं की Blogger (BlogSpot), WordPress के बाद World की दूसरी Most popular blogging platform हैं.

Blogger पूरी तरह से Free है और चलाने में भी असान है, इसीलिए जो Blogging सीखना चाहते हैं और एक Free Blogger blog बनाना चाहते हैं तो उनके लिए यह Best option हैं.

अगर आप एक Google Blogger user हैं तो आपको अपने BlogSpot: Blogger Ki History को जरुर जानना चाहिए.

History of Blogger

History of Blogger - ब्लागस्पाट का इतिहास

Blogger का पुराना नाम, BlogSpot था. अगर आप सोचते हैं की, हमारे blogger को Google ने बनाया है तो आप गलत हैं.

क्योंकि blogger को गूगल ने नहीं बल्कि Pyra Labs ने 23 August 1999 में Develope किया था और फिर सन 2003 में undisclosed terms के तहत इसे Google ने खरीद लिया.

इसके बाद October, 2004 में Pyra Labs के co-founder, Evan Williams ने Google को छोड़ दिया.

सन 2004 में ही गूगल ने Picasa को भी ख़रीदा और उसे blogger के साथ photo sharing के लिए integrated कर दिया.

यह दुनिया का सबसे पहला Blog-publishing tool है और इसका इस्तेमाल किसी को प्रारूप को popular करने के रूप में किया जाता था.

9 मई 2004 को, गूगल ने blogger को major redesign के साथ introduce किया, जिसमे web standards templates, posts के लिए individual archive pages, comments और posting by email जैसे features को add किया था.

blogger इतना पोपुलत हुआ की, सन 2007 में Top 50 Domain की list में Blogger का Unique visitors के कारण 16 number पर स्थान आया.

Conclusion

हम जिस चीज का इस्तेमाल करते है उसके इतिहास के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरुरी है... क्योंकि ऐसे ज्ञान का क्या फायदा जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हो, और उसको बनाने वाले का नाम भी पता न हो तो.

इसीलिए मैं, Google Blogger Ki History के बारे थोड़ी research की और आपके सामने ये पोस्ट प्रस्तुत कर दी.

I hope, आपको "Blogger BlogSpot का इतिहास" पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके पास मेरे लिए किसी प्रकार कोई सुझाव हो या कोई सवाल हो तो comment जरुर करें.

5 komentar

avatar

धन्यवाद अभिषेक जी

avatar

Very Nice blog you have good knowledge.
Thank you for shareing it.

Dr. Anand Bhardwaj

http://blog.vastu-india.com/

avatar

I like the helpful info you provide in your articles. I will bookmark
your blog and check again here frequently. I’m
quite certain I’ll learn many new stuff right here! Best of luck for the next!

Click to comment