Gmail Upgrade Features: Google Email Ko Update Kaise Kare

Google ने Apr 25, 2018 को Gmail को Upgrade करते हुए Email snoozing, Nudging, और Confidential mode के साथ Official changes का ऐलान किया था.

सभी जानते है की Gmail World की Most popular email service है, जिसे Google ने Provide किया है.

Internet के जितने भी Users है, सभी Gmail का इस्तेमाल करते है और किसी न किसी प्रकार से Google Email से Connected है.

तो बात यह है की, ये Gmail update सभी को default रूप से नहीं दिया गया है बल्कि आपको खुद इन Updates को enable करना होगा.

इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको Google Gmail का Update Mode Enable Kaise Kare? और Gmail के new features के बारे में बताऊंगा.

Gmail Upgraded Features Google releases Gmail redesign

Google Gmail Ke New Features

Google ने अपने Gmail web client में एक बड़ा Major update किया है जिससे, new interface और strong privacy मिल पाएगी.

#1. Snooze

जब आप अपनी किसी Email में Mouse cursor को रखेंगे या hover करेंगे, तो बाएँ तरफ- 
  1. Delete
  2. Mark as unread
  3. Snooze. (New)
यह features दिखाई देने लगेंगे.

Snooze आपको किसी Email के बारे में Remind करने के लिए है, जैसे देर रात को कोई Email आई और आपने सोचा की, "इसका Reply मैं कल दूंगा." कल आप इसका reply देना भूल न जाए इसलिए इसकी मदद से Gmail में Snooze reminder set कर सकते हो.

#2. Nudging

यह आपको उन Emails के बारे में याद दिलाता है और Alerts करता है जिन्हें recived करने के बाद reply देना भूल गए हैं.

मुझे लगता हैकी ये फीचर थोडा ineffective रहेगा क्योंकि यह आपको सभी Email के बारे notified करेगा जिन पर आपने कई दिनों बाद भी कोई respond नहीं दिया है.

कई blogs का कहना है की यह AI (Aritificial Inteligence) के साथ काम करता है, तो फिर यह भी possible है की ये सिर्फ important senders के ही alerts दे और फ़ालतू के messages को छोड़ दे.

#3. High priority notifications

जब भी Gmail को लगेगा की कुछ आपके लिए important है तो वह तुरंत आपको इसके बारे में आपको Notification देगा.

#4. Unsubscribe 

यह Gmail में आने वाले Spam mails को रोकने का simple सा रास्ता है, बस आप उन Companies को unsubscribe कर दीजिये जिनसे आप किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं करना चाहते हैं.

इतना करने के बाद फिर कभी भी उनकी mail आपके पास नहीं आएगी.

#5. Attachment chips

यह Gmail के Awesome features में से एक है, जिसकी वजह से बिना किसी mail को खोले उसके Attachment को देख सकते हो.

अगर किसी mail में Attachment लगकर आया होगा तो वह, subject में clickable rounded icons दिखाई देगा.

#6. Confidential mode

अगर आप confidential mode के साथ किसी mail को send करोगे, तो जिसे आपने भेजी उसे mail की mail की Expiration date के बारे में inform किया जायेगा. 

जब expiration का pre-set time आएगा तब वह automatic गायब हो जायेगा और इसके बाद कुछ option बंद हो जायेंगे जैसे-
  • Forward
  • Download
  • Copy

#7. Google Tasks

यह एक To-Do की तरह है जिसमे आप कुछ भी tast लिख द्जिये फिर उस tast को compelet करने के लिए check mark या Done कर दीजिये.

यह feature आपको side panel में दिखाई देखा, इसके साथ ही आपको right side panel में Calendar की भी सुविधा दी गई है.

#8. Able to Drag

आप मेल्स को ड्रैग करके किसी भी Convertions में ले जा सकते हो.

Google Gmail Ka Update Mode Enable Kaise Kare

Gmail को Upgrade करना बहुत ही असान है, इससे आपको Gmail के सभी New features मिल जायेंगे.

Google Gmail Ka Update Mode Enable Kaise Kare

  1. Settings पर जाओ.
  2. "Try the new Gmail" पर click करो.

Conclusion

'बदलाव प्रकृति का नीयम' इसलिय आप भी Google द्वारा Gmail में किये गए New upgraded features का उपयोग करे.

उम्मीद करता हु की, आपको मेरी ये "Gmail Upgraded Features: Google Email Ko Update Kaise Kare" की पोस्ट पसंद आई होगी.

आपका New gmail के साथ First experience कैसा रहा, Comment करके जरुर बताना, और इसके बारे में दोस्तो को भी बताने के लिए पोस्ट को उनके साथ शेयर करें.


6 komentar

avatar

Nice information...

avatar

आप जो भी है, पोस्ट को पूरा पढने और comment करने के लिए धन्यवाद..!

avatar

धन्यवाद अनीश... अगर मेरे लिए कुछ सुझाव हो तो जरुर बताना.

avatar

Thanks for updating about the features.
Sure it will be best to know , before I use ...



http://newskhabari.com/2018/05/04/after-12th-क्या-करना-है-engineering-medical-कंफ्यूज़/

Click to comment