SEO Kya Hai / Search Engine Optimization?

Blogging की दुनिया में SEO एक तरह से संजीवनी बूटी की तरह से काम करता है, जो की किसी भी बेकार से बेकार blog को Google में Ranked करा सकता है.

अगर SEO यानि की Search Engine Optimization अच्छा हो तो आपकी post, Search results में Firs page में आएगी.

SEO Kya Hai


तो, आखिर ये SEO क्या होता है? आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे जानेंगे और इसे अच्छे से समझने की कोसिस करेंगे.

SEO Kya Hai?

Definition: Wikipedia के अनुसार, "(SEO) is the process of affecting the online visibility of a website or a web page in a web search engine's unpaid results."

अगर असान शब्दों में कहूँ तो,
Search Engine Optimization (SEO) एक तरह से Search results से "Free", "Ogenic", "editorial" और "natural" traffic पाने का जरिया है.

Google, Bing और Yahoo जैसे Major Search Engines के Primary search results, जहाँ पर web pages और other content जैसे videos और local listings दिखाए जाते हैं.

यह users के लिए most relevant होते हैं, इसमें paid search results सामिल नहीं है.

क्योंकि इन्हें दिखाने के लिए पैसे Search engines द्वारा पैसे लिए गए हैं.


Conclusion

उम्मीद करता हु, की आपको ये "Search Engine Optimization (SEO) Kya Hai?" के बारे में यह पोस्ट मददगार होगी.

अगर आप मुझे कोई advice देना चाहते हैं या कुछ पूछना चाहते हैं, Comment जरुर करे और share करें.

Click to comment