Top 10 Website: Blogger Template Download Karne Ke Liye

दोस्तों जिस तरह से अच्छा दिखने के लिए साफ़ और स्वच्छ कपडे पहनना जरुरी होता है ठीक उसी प्रकार website/blog को अच्छा दिखने के लिए एक Best looking template चुनना होता हैं.

क्योंकि आप की site का look जितना अच्छा होगा जितना friendly होगा, उतना ही visitors आपके blog को पसंद करेंगे और उन्हें जब भी जरुरत होगी वह आपके ही blog में आना चाहेंगे.

अगर आपके आपके पास पहले से ही Best Blogger Template है और आप उसका Design बदलना चाहते हैं तो मैं अपनी पिछली पोस्ट "Blog Ka Design Kaise Change Kare" में बता चुका हु.

Top 10 Blogger Template Providers/Designers
Top 10 Blogger Template Providers/Designers


इस पोस्ट में, मैं आपको कुछ ऐसी Top 10 better से better websites के नाम और उनके बारे में बताने वाला हु जो Bloggers के Best Free Blogger Templates Provide करते हैं, आखिरकार यह आपके blog के future को design करते हैं.

Blog Ke Liye Template Download Karne Ki Top 10 Websites

यहाँ पर बताये गए सभी Blogger Theme Provider बिलकुल Free हैं...

Top 10 Blogger Template Providers/Designers 2018

#1. Gooyabitemplates

Gooyabitemplates एक best blogger template provider है, यहाँ आपको सभी SEO Friendly और fully ready template मिलेंगे.

यह आपको Theme select करने के लिए कई Categories भी देता है.
  • Slideshow
  • Drop Down Menu
  • Clean
  • Simple
  • SEO ready
  • Social Bookmark ready
  • Color
  • Ads ready
  • Post Thumbnails
  • Responsive
  • Columns
मैं आपको mostly इसी website से template download के लिए recommond करूँगा.

#2. SORA Templates

Sora मेरी favorite template provider हैं क्योंकि इसकी सभी Designs responsive और Mobile friendly होती हैं और सभी एक अलग style की भी होती हैं.

आप यहाँ से Paid theme का free version download कर सकते है और premium version भी खरीद सकते हैं.

इसके साथ ही यह Free support, Guides, Tutorials भी provide करता हैं.

#3. Templateism

यह भी एक Free Blogger Template Provider है, जो हमें 4 Category देता है-
  1. Technology
  2. Multimedia
  3. Magazine
  4. Gallery
इनके अन्दर 50+ Awesome and SEO optimized Blogger Templates हैं, इसकी Theme को इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी Designer को Hire करने की जरुरत नहीं है.

यहाँ आपको हर एक थीम का Live Preview और उसके Features को Highlight करके Detail में एक Post भी मिल जायेगी.

#4. MS Design

MSDesign एक best looking paid & free template provider के साथ ही साथ और भी कई services provide करता है. इसमें आपको fully responsive designs मिलेगीं.

इसके सभी themes में कुछ features हमेसा include रहते हैं जैसे-
  • SEO optimized
  • Fast loading
  • Adsense ready
  • Google Play Buttons
  • Social share buttons


#5. NewBloggerThemes (NBT)

NewBloggerThemes के सभी Templates "Blogger Template Designer" के लिए Compatible हैं.

इसका मतलब ये की आपकी बिना किसी HTML Editing के भी background, colors और fonts आसानी से कर सकते हैं और Search Engines के Optimize कर सकते हैं.

#6. BTemplates

अगर आपको simple templates चाहिए तो BTemplates में जाइए, इसकी पूरी site में आपको simple blogger template ही मिलेंगे. यह आपको सभी themes free download करने को देती हैं.


यह site काफी हद तक Gooyabitemplates की तरह ही काम करती है, इसमें आपको Thousands of Free Blogger Templates मिल जायेंगे वो भी Best Quality के साथ.

MyBloggerThemes आपको कई Category देता है जैसे-
  • Topic
    • Food
    • Health
    • City
    • Entertainment
    • Travel
  • Style
    • Magazine
    • Personal
    • Portal
  • Feature
    • Ads ready
    • Dropdown menu
    • Footer column
    • Slideshow
इस Website में 2 Section है एक Popular Themes और Best Downloaded Templates जो की आपको Trending Template चुनने का Idea दे देता है.

#8. ThemeForest

यह Best premium blogger templates provider लेकिन यह Free template भी उपलब्ध कराती है. सभी जानते हैं की अच्छी चीज Free में नहीं मिलती हैं.

इधर से आप SEO friendly, simple, clean, magazine, responsive, free and premium Designs ले सकते हैं.

#9. DesighnScrazed

यहाँ आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन Design वाले blog templates और themes मिल जायेंगी.


#10. BestBloggerTemplates

इसमें आपको अधिकतर Templates Fast Loading और Responsive ही मिलेंगे. एक अच्छी design or style के साथ blog को Fast loading भी होना चाहिए.

कोई भी व्यक्ति उसी site पर जाना पसंद करेगा जो Fastly open होती हो, इसलिए आप एक बार इसे भी try करें.

तो दोस्तों ये थी Templates के महासागर के Top 10 Blogger Blog Template Providers जहाँ से आप Unlimited best free template/theme download कर सकते हैं.

I Hope, आपको ये "Blog Ke Liye Template Download Karne Ki Top 10 Websites" पसंद आई होगी, अगर मैं सही हु तो इस पोस्ट शेयर करें.

7 komentar

avatar

Nice information about Blogger Template .

Thanks for sharing …

avatar

comment करने के लिए धन्यवाद.. मैं आगें भी ऐसी ही पोस्ट करता रहूँगा. अगर आप मुझे कुछ सुझाव देना चाहे तो मुझे आपके सहयोग से कुछ और भी अच्छा कर सकूँगा.. :)

avatar

Bhai Theme forest is the best blogging template site..

avatar

हाँ शुभम जी, Theme Forest में आप 41,465 Best से भी best WordPress Themes & Website Templates केवल $2 में भी खरीद सकते हो.

यह Envato जैसी Popular Company के साथ मिलकर काम करती है.

avatar

Impressive thanks for the post

avatar

comment करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, उम्मीद करता हु आप फिर से हमारे blog में Visit करेंगे.

avatar

Jankari achi lagi. thanks. koi bhi template lagane se pehle mobile friendly hona bhut jaruri hai.

Click to comment