Blog Ka Design Kaise Badle - Blogging For Beginners

Blogger Blog Ka Design Change Kaise Kare जी हा दोस्तों, आप अपने blog का layout, color scheme के साथ ही साथ और भी बहुत कुछ बदल सकते हैं.

अगर आपने अभी तक अपना खुद का blog नहीं बनाया है तो "Ek Free Blog Kaise Banaye" पढ़कर बना लीजिये.

Blog Ka Design Kaise Badle - Blogging For Beginners
Change the design of your blog

इस पोस्ट में हम Blog Ko Achha Design Karne Ki Important Jaankari Hindi Me सीखेंगे, जो की एक blogger के लिए बहुत ही जरुरी हैं.

Gadgets Se Blog Design Kaise Change Kare?

आप Blogger Gadgets की मदद बहुत कुछ change सकते है जैसे - Blog Archive को दिखाना, एक list की तरह Blog Labels को प्रत्येक page में दिखाना और साथ में अपनी Profile को हर page में दिखाना इत्यादि।

Blog Me Gadgets Add Kare

  1. Blogger में Sign in करें.
  2. Design change करने के लिए blog choose करें.
  3. दायें Menu में, Layout पर click करें.
  4. उस जगह जहा पर आप कुछ add करना चाहते हैं, Add a Gadget पर click करें.
  5. PopUp Window में जो खुली हुई है, add करने के लिए Gadget select करें और Add पर click करें.
  6. दाईं तरफ, Save पर click करें. 
  7. Optional बदलाव के लिए: Gadget की settings बदलने के लिए, Edit पर click करें.

HTML or CSS Se Blog Style Ya Design Kaise Change Kare?

अगर आपको HTML और CSS जैसे Web Developing जैसे Languages आती है तो आप उससे भी अपने Blogger blog का look बदल सकते हैं.

HTML Se Blog Design Badle

  1. Blogger में Sign in करें.
  2. Design change करने के लिए blog choose करें.
  3. दायें Menu में, Theme पर click करें.
  4. Live on Blog” में, Edit HTML पर click करें.
  5. आप जो चाहते हैं बदलाव करें.
  6. Save theme की button पर click करें.

CSS Se Blog Design Badle

  1. Blogger में Sign in करें.
  2. Design change करने के लिए blog choose करें.
  3. दायें Menu में, Theme पर click करें.
  4. Live on Blog” में, Customize पर click करें.
  5. बाएं Menu में, पहले Advanced फिर Add CSS पर click करें.
  6. अपना CSS Code add करें.
  7. ऊपर दाईं तरफ, Apply to blog पर click करें.
Note: अधिक जानकारी के लिए - Change the design of your blog पोस्ट पढ़े.

I Hope, आपको ये Blog Ka Default Design Kaise Change Kare पसंद आई होगी, अगर मैं सही हु तो इस पोस्ट शेयर करें.

आप comment में भी अपना Question पूछ सकते हैं.

Click to comment