Blogger Limitations: Google BlogSpot Ki Limitations Kya Hai?

अगर आप एक, Blogger user है और आपका blog BlogSpot में है तो यह पोस्ट आपको जरुर पढनी चाहिए.

क्योंकि इस पोस्ट में हम, Blogger Limitations के बारे में बात करेंगे जिन्हें जिन्हें जानना बहुत जरुरी है.

ज्यादातर लोग अपने Blogging career के लिए Blogger (BlogSpot) को ही चुनते हैं.

क्योंकि, यह इस्तेमाल करने में बहुत ही असान है और पूरी तरह से Free है इसलिए हर कोई अपना Free Blog बना लेता हैं .

इसी कारण, यह WordPress के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Popular blogging platform है.

इसमें आपको केवल Domain name और Blog design करने के लिए थोडा invest करना होता है, अगर आपको थोड़ी सी भी HTML Language आती है तो वो भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.

Google Blogger Limitations


यह पूरी तरह से फ्री तो है ही लेकिन Blogger Account की limits भी है जिन्हें हर एक blogger को जानना चाहिए.

Google Blogger Ki Limits Kya Hai?

यह Google Blogger Ki Limitations प्रति Accounts है... मतलब की एक एकाउंट् की कितनी सीमा होती हैं.

#1. Bogger Account Ki Limts

  • Blogger Account Owner की Age: 13 साल होनी चाहिए.
  • Blog बना सकते हैं: 100.
  • Maximum Authors: 100 authors Add कर सकते हो.
  • Following Blog: 300 blogs को Follow कर सकते हो.
  • Domain: 100 custom domain को लगा सकते हो.

#2. Blogger Blog Ki Limits

  • Blogspot Title length: Maximum 90 characters का title रख सकते हो.
  • Blog description length: Max length 500 characters की ही है.
  • Blogger subdomain (example.blogspot.com) length: Maximum 37 characters की है.
  • "About me" (Profile info) length: Maximum 1200 characters की है.
  • "Interest & Favorite" page length: 2000 characters की है.
  • Labels: 5000 Unique labels add कर सकते हो.
  • Storage: 15 GB Upgrade होने के बाद.
  • Daily post: आप 1000 posts daily publish कर सकते हो.
  • Blog Static Pages: 20 page बना सकते हो.

#3. Blogger Post Ki Limits

  • Blog Post: Unlimited जितनी चाहो उतनी posts लिख सकते हो.
  • Labels per post: एक पोस्ट में 20 Unique labels add कर सकते हो.
  • Labels Characters: Maximum 200 Characters की है.
  • Comments: Unlimited comment कर सकते हो.

#4. Blogger Page Ki Limits

  • Blog Pages: Unlimited जितने चाहो उतने बना सकते हो.

Conclusion

इस सभी Google BlogSpot Ki Limitations से आपको अपना नजरिया नहीं बदलना चाहिए.

Blogger एक free blogging platform है, अब क्या बच्चे की जान लोगे.

I hope, आपको ये "Blogspot Ke Ye Limits Jo Blogger Users Ko Janna Jaruri Hai" की पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर मैं सही हु तो कुछ पूछने व सुझाव देने के लिए नीचे  Comment करे और हा Share करना न भूलें...!

1 komentar:

avatar


Carry on Don't Stop Posting.

Click to comment