Favicon Kya Hai? or Blogger Me Kaise Add Kare?

आज का हमारा टॉपिक है: Favicons Kya Hote Hai? और Favicon Ko Blogger Me Kaise Add Kare? यह छोटा जरुर होता है पर बहुत कुछ समझाने की ताकत रखता है.

Favicon हमारे Web Browser के Tab में Blog या Website के title के पहले दिखाई देता है और फिर यही हमारे blog की पहचान बन जाता है.


इसीलिए इसे अपने blog में add करना बहुत जरुरी होता है, तो इस पोस्ट में मैं आपको Blog Me Favicon Add Kaise Kare के बारे में बताऊंगा. लेकिन सबसे पहले "Favicon Kya Hota Hai" जान लेते हैं.

Blogger blog me favicon kaise add karte hai or favicon kya hota hai

Favicon Kya Hota Hai? What is Favicon?

Favicon एक छोटी iconic image होती है. Favicon शब्द Favorite+Icon से मिलकर बना है. यह हमारी Website को represent करता है. Favicon ज्यादातर आपके Web Browser के Address bar और Tab में दीखता है.

इसका इस्तेमाल Bookmark की list में किसी Website को दर्शाने के लिए भी किया जाता है.

यहाँ पर Google का Favicon है, जो Google chrome के Tab में दिखता है.

Goolge Favicon in Chrome Web Browser Tab

Blogger Me Favicon Kaise Add Kare?

Blogger Blog Me Favicon Add करना बहुत ही असान है, बस steps को follow करना.

सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये की आपका icon नीचे दिए गए किसी भी size का हो:
  • 16x16
  • 32x32
  • 48x48
  • 64x64
  • 128x128

  • Blogger में Sign in करें.
  • Favicon add करने के लिए blog choose करें.
  • दायें Menu में, Layout पर click करें.
  • Favicon widget में, Edit पर Click करें.
     Blogger Layout Favicon Gadget
  • PopUp Window में जो खुली हुई है, Choose file से Favicon image (Maximum size: 100 Kb) को Select करें.
     Blogger Favicon Widget
  • Save पर click करें.
लीजिये अब आपका icon ऐड हो चुका है देखने के लिए अपने blog को ओपन करें और हो सके तो फ़ेविकॉन के साथ अपने blog का screen shot लेकर मुझे comment करके जरुर दिखाए.



I Hope, आपको ये "Blogger Favicon Kya Hota Hai Aur Blog Me Kaise Add Kare" पसंद आई होगी, अगर मैं सही हु तो इस पोस्ट शेयर करें.

आप comment में भी अपना Question पूछ सकते हैं.

7 komentar

avatar

Superrrrrrrr
http://www.viralreviewtopic.ml/2018/04/top-5-most-important-food-for-health.html?m=1

avatar

धन्यवाद राहुल जी, उम्मीद करता हु की आपने हमारी नयी पोस्ट की Notification पाने के लिए हमें subscribe कर लिया होगा. :)

avatar

Comment करने के लिय धन्यवाद, लिकिन आप अपनी किसी link का url यहाँ मत डालें.

avatar

आपने comment किया इसके लिए आपको धन्यवाद, लेकिन आप लिंक मत शेयर करे.

avatar

it is an interesting post, i read this post that was very nice and useful thanks for sharing it.

avatar

https://magichatworld.com/index.php/30-highest-paying-url-shortener-to-make-money-earn-with-best-url-shortener/

Click to comment